Hamirpur (Himachal) News: सप्लायर गाड़ियों में आकर हमीरपुर में करते थे चिट्टे की सप्लाई
हमीरपुर। पुलिस थाना हमीरपुर के तहत गत दिनों प्रतापनगर में चिट्टा और संदिग्ध कैप्सूल बरामदगी मामले में पुलिस ने पंजाब से मुख्य सप्लायर और सहयोगी सप्लायर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने पंजाब के खरड़ से मुख्य सप्लायर बलजिंद्र सिंह निवासी मोखमखांवाला तहसील व जिला फिरोजपुर पंजाब व सहयोगी सप्लायर गुरप्रीत सिंह निवासी माजरीजट्टां जिला रूपनगर पंजाब को गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में आरोपियों ने अहम खुलासे किए हैं। आरोपियों ने कहा कि वह हमीरपुर में गाड़ी में चिट्टे की सप्लाई करते थे लेकिन पुलिस ने उनकी बातों पर संदेह जताया है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी में गाड़ियां नहीं दिख रही हैं, जिसमें उन्होंने चिट्टे की सप्लाई की बात कही है। वहीं जिन लोगों को वह चिट्टे की सप्लाई करते थे, वह पहले से ही गिरफ्तार हैं।इंटरनेट कॉल के माध्यम से करते थे बातपुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी सामान्य कॉल के माध्यम से बात नहीं करते थे। वह इंटरनेट कॉल के माध्यम से बातचीत करते थे। इंटरनेट कॉल की डिटेल पता करने के लिए पुलिस की ओर सर्विस प्रदाता को इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड (आईपीडीआर) के लिए आवेदन कर दिया है। आईपीडीआर की जानकारी से पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश करेगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हमीरपुर में कहां-कहां ये लोग चिट्टासप्लाई करते थे।यह था मामला 25 अप्रैल को हमीरपुर पुलिस की एक टीम ने प्रतापनगर के घर से 25.26 ग्राम चिट्टा, 67.90 ग्राम संदिग्ध कैप्सूल तथा 15,500 रुपये की नककी बरामद की थी। मामले में पुलिस ने आरोपी अभिनव को गिरफ्तार किया था। आरोपी से जांच के बाद पुलिस ने लोकेशन के आधार पर मुख्य सप्लायर और सहयोगी सप्लायर को गिरफ्तार किया है।-चिट्टे के दो आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में जांच जारी है।-भगत सिंह ठाकुर, एसपी हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 19:11 IST
Hamirpur (Himachal) News: सप्लायर गाड़ियों में आकर हमीरपुर में करते थे चिट्टे की सप्लाई #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar