Kangra News: तीन दिन से आपूर्ति ठप, ग्रामीण बावड़ी और झरने का पानी पीने के लिए मजबूर

लंबागांव (कांगड़ा)। विकास खंड लंबागांव की बंधाऊं, बरड़ाम और गंदड़ पंचायतों के कई गांवों में पिछले तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। नलों में पानी न आने से गंदड़, बंधाऊं, ओडरी, शांतल, कोटलू, मरेरा, रिड़कल आदि गांवों के ग्रामीण परेशान हैं। मजबूरी में लोग बावड़ियों और प्राकृतिक झरनों का पानी पीने को विवश हैं।ग्रामीणों में विनीत भारती, सतीश कुमार, रक्षा देवी, नरेश, सुनील, अजय, हंसराज सहित अन्य लोगों ने बताया कि लगातार पानी न मिलने से पीने के साथ घरेलू कामकाज भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। यदि आपूर्ति जल्द बहाल न हुई तो जन-स्वास्थ्य संकट गहरा सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि इन क्षेत्रों को बैरघट्टा स्थित अंदराणा बंधन उठाऊ पेयजल योजना से पानी मिलता है, लेकिन ट्रांसफार्मर की खराबी से योजना ठप है। जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता रमन शर्मा ने कहा कि ट्रांसफार्मर का केबल जल गया है। इसकी सूचना विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को दे दी गई है। वहीं, आलमपुर विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता विनीत का कहना है कि जला हुआ केबल जल शक्ति विभाग का है। नई केबल उपलब्ध करवाते हैं तो उसे जोड़ दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: तीन दिन से आपूर्ति ठप, ग्रामीण बावड़ी और झरने का पानी पीने के लिए मजबूर #KangraNews #KangraHindiNews #KangraTodayKangra #SubahSamachar