One Person One Car: सुप्रीम कोर्ट ने 'एक व्यक्ति, एक कार' की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की, कही यह अहम बात
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खरीदारों पर हर दूसरे वाहन की खरीद पर पर्यावरण टैक्स लगाने की मांग के अलावा "एक व्यक्ति, एक कार" मानदंड को लागू करने की मांग वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर विचार करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि ये नीतिगत मुद्दे हैं जिन पर अदालतें हस्तक्षेप नहीं कर सकती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 11:46 IST
One Person One Car: सुप्रीम कोर्ट ने 'एक व्यक्ति, एक कार' की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की, कही यह अहम बात #Automobiles #National #SupremeCourt #VehiclePollution #SubahSamachar