Stray Dogs Case: 'शहरीकरण से बढ़ा कूड़ा और उससे आवारा कुत्ते होते हैं इकट्ठा', सुप्रीम कोर्ट में वकील की दलील

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को आवारा कुत्तों के मामले पर सुनवाई की। इस दौरान एक वकील ने दलील देते हुए कहा कि नगर पालिका के अधिकारी कूड़ा नहीं उठाते हैं, जिसकी वजह से वहां कुत्ते इकट्ठा हो जाते हैं। वकील ने कहा कि शहरीकरण की वजह से कूड़ा बढ़ा है। शीर्ष अदालत में न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की पीठ के समक्ष आवारा कुत्तों के मामले की सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के दौरान पीठ ने मुख्य रूप से संस्थागत परिसरों में आवारा कुत्तों के मुद्दे और नगर निगम अधिकारियों की विफलता पर ध्यान दिया। ये भी पढ़ें:SC:सेंगर के खिलाफ CBI की अपील और कांग्रेस नेता पर दर्ज ड्रग्स मामले पर सुनवाई; बिश्नोई का मुकदमा भी सूचीबद्ध मेनका गांधी के वकील से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा क्या सवाल लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक आवारा कुत्तों के मामले में सुनवाई के दौरान एक अन्य वकील ने दलील देते हुए कहा कि नसबंदी आदि की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। वहीं, मेनका गांधी की ओर से पेश हुए वकील रामचंद्रन की एक दलील पर न्यायमूर्ति संदीप मेहता ने सवाल पूछते हुए कहा, 'आपकीमुवक्किल मंत्री रह चुकीहैं और पशु अधिकार कार्यकर्ता हैं। हमें बताएं कि आपके आवेदन में बजट आवंटन का जिक्र क्यों नहीं है। इन क्षेत्रों में आपके मुवक्किल का क्या योगदान रहा है' इस पर वकील रामचंद्रन ने कहा कि मैं इसका मौखिक उत्तर नहीं दे सकता। सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने दलील दी, 'कुत्ते पालने वाले लोग कुत्तों के व्यवहार को समझते हैं। वे बीमार कुत्तों की पहचान कर सकते हैं। खाना खिलाने से कुत्ते इधर-उधर भटकना बंद कर देते हैं, आपस में लड़ते नहीं हैं।कोई बीमारी नहीं फैलती। प्रति कुत्ता प्रति वर्ष 18250 रुपये का खर्च आता है।' ये भी पढ़ें:Republic Day 2026:77वें गणतंत्र दिवस परेड के साक्षी बनेंगे 10,000 मेहमान, सरकार बोली- मकसद जन भागीदारी बढ़ाना वकील की दलील- सहानुभूति को दंडित नहीं किया जा सकता उन्होंने कहा,'हम कुत्तों को क्यों हटाने की कोशिश कर रहे हैं इस पैसे का इस्तेमाल लोगों (जैसे अनाथ बच्चों) को फुटपाथ से हटाने के लिए किया जा सकता है। खाना खिलाने वाले लोग जनहित में काम कर रहे हैं।' उन्होंने कहा,'एक खाना खिलाने वाले के रूप में मैं भी इन सभी बातों के दायरे में आता हूं। तंजानिया में भी कुत्तों की संख्या और काटने की घटनाओं में कमी आई है। सहानुभूति को दंडित नहीं किया जा सकता।' संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Stray Dogs Case: 'शहरीकरण से बढ़ा कूड़ा और उससे आवारा कुत्ते होते हैं इकट्ठा', सुप्रीम कोर्ट में वकील की दलील #IndiaNews #SupremeCourt #Hearing #StrayDogsCase #StrayDogs #PrashantBhushan #Delhi #Ncr #DogAttack #McdRules #SubahSamachar