SC Updates: कर्नाटक सीएम के निर्वाचन को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धारमैया को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के 2023 में वरुणा विधानसभा क्षेत्र से उनके चुनाव को चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई है। सोमवार को इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धारमैया को नोटिस जारी किया है। जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की बेंच ने के. शंकरा नाम के व्यक्ति की याचिका पर सिद्धारमैया को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका शंकरा ने कर्नाटक हाई कोर्ट के 22 अप्रैल के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें वरुणा विधानसभा क्षेत्र से सिद्धारमैया के चुनाव को अमान्य घोषित करने की उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया ने रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट, 1951 के प्रावधान का उल्लंघन किया है। हाईकोर्ट ने शंकरा की चुनाव याचिका खारिज कर दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 12:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SC Updates: कर्नाटक सीएम के निर्वाचन को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धारमैया को नोटिस जारी कर मांगा जवाब #IndiaNews #National #SupremeCourt #SupremeCourtNews #KarnatakaCm #SubahSamachar