सूर सरोवर पक्षी विहार: मई 2026 तक सीमा विस्तार की अधिसूचना होगी जारी, हर 3 माह में देनी होगी प्रोग्रेस रिपोर्ट
आगरा के सूर सरोवर पक्षी विहार, कीठम का क्षेत्रफल 403.09 हेक्टेयर से बढ़ाकर 798.15 हेक्टेयर करने की अंतिम अधिसूचना अगले साल मई तक जारी करनी होगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने राज्य सरकार के चीफ कंजरवेटर के हलफनामे में दी गई समय सीमा स्वीकार कर ली है, लेकिन हर तीन माह में राज्य सरकार के वन विभाग से प्रोग्रेस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 09:58 IST
सूर सरोवर पक्षी विहार: मई 2026 तक सीमा विस्तार की अधिसूचना होगी जारी, हर 3 माह में देनी होगी प्रोग्रेस रिपोर्ट #CityStates #Agra #UttarPradesh #SurSarovarBirdSanctuary #BoundaryExtension #Keetham #ChiefConservator #Notification #UpNews #सूरसरोवरपक्षीविहार #सीमाविस्तार #कीठम #चीफकंजरवेटर #SubahSamachar