Hamirpur (Himachal) News: दिव्यांगों की 100 मीटर दौड़ में सोलन से सूरज प्रथम

हमीरपुर। दिव्यांग खिलाड़ियों की राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को अणु खेल मैदान हमीरपुर में आयोजित की गई। इसका शुभारंभ विधायक आशीष शर्मा और हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित ठाकुर ने किया। संघ के प्रेस सचिव रविकांत शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से करीब 200 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया। कम दृष्टि वाले दिव्यांगों की 100 मीटर दौड़ वर्ग में सोलन से सूरज शर्मा प्रथम, कांगड़ा से पंकू द्वितीय, लड़कियों के वर्ग में मंडी से सांची कटोच प्रथम, मंडी से सृष्टि द्वितीय, अंडर-13 वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मंजू प्रथम, सुमन द्वितीय और चांदनी तृतीय स्थान पर रहीं। मानसिक दिव्यांग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में आशीष प्रथम, बापुर द्वितीय और सुपर्व तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-37 वर्ग में करण प्रथम, आदित्य द्वितीय, अभिषेक ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर अंडर-20 लड़कियों के वर्ग में मालवी चौहान प्रथम, अदिति द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में अंडर-47 लड़कों के वर्ग में महेश चौधरी प्रथम, अजय द्वितीय, सलीम तृतीय, अंडर- 37 वर्ग में आरुष नेगी प्रथम, लड़कियों वर्ग में प्रिया प्रथम, अंडर-42 वर्ग में योगेश प्रथम, अंडर-42 वर्ग में आदर्श प्रथम, अंडर-44 वर्ग में सावित प्रथम, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंडर-47 वर्ग में ओमप्रकाश प्रथम, लखविंदर द्वितीय, महेश तृतीय, अंडर-46 वर्ग में कमल राज सिंह प्रथम, हरप्रीत सिंह, हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: दिव्यांगों की 100 मीटर दौड़ में सोलन से सूरज प्रथम #ParraSportsNewsHamirpur #SubahSamachar