Rohtak News: पुरुष वर्ग में खरखौदा कॉलेज के सूरज व महिला में टीआर पीजी सोनीपत की मोनिका प्रथम

रोहतक। नववर्ष का पहला दिन एमडीयू में हवन के साथ शुरू हुआ। विवि के खेल निदेशालय की ओर से खिलाड़ियों के लिए आयोजित हवन में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह व विवि की प्रथम महिला डॉ. शरणजीत कौर समेत शिक्षकों व कर्मचारियों ने आहुति डाली। इस दौरान कैंपस में अंतर महाविद्यालय क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। पुरुष वर्ग की स्पर्धा में राजकीय महाविद्यालय खरखौदा का सूरज प्रथम, जाट कॉलेज का सुमित कुमार द्वितीय व गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज का अनबीर तृतीय रहा। महिला वर्ग में टीआर पीजी सोनीपत की मोनिका प्रथम, एसजेके कलानौर की सुप्रिया द्वितीय व जाट कॉलेज रोहतक की स्नेहा तृतीय रही। कुलपति ने इस आयोजन के लिए खेल निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल की सराहना की और नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। विवि में नए साल का पहला दिन खेल स्पर्धा के आयोजन से हुआ। कुलपति ने स्पर्धा का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इसमें 18 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा के समापन पर पारितोषिक वितरण किया गया। अर्जुन अवार्डी जितेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। यहां प्राचार्य सुखबीर सिंह दहिया व ईश्वर सिंह को भी सम्मानित किया गया। मौके पर प्रो. कुलताज, डॉ. सुभाष, डॉ. मनोज गोयल, मनोज मलिक, मनिषा हुड्डा, सुमन मान, महेंद्र सिंह पुनियानी, विजय कुमार, श्रवण सिंह, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, कृष्ण, विकास, सुखवीर सिंह, डॉ. शकुंतला बेनीवाल विशेष रूप से मौजूद रही। खेल निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल की देखरेख में एमडीयू की टीम का चयन किया गया। प्रशिक्षण शिविर के लिए दोनों वर्गों में चार खिलाड़ियों का चयन किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: पुरुष वर्ग में खरखौदा कॉलेज के सूरज व महिला में टीआर पीजी सोनीपत की मोनिका प्रथम #MDU #First #CrossCountryRace #SonipatCollege #SubahSamachar