Meerut News: सूरजबीर सिंह विधानसभा अध्यक्ष बने

दौराला। राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर चिंदौड़ी निवासी सूरजबीर सिंह को सरधना विधानसभा अध्यक्ष व भराला गांव निवासी अरविंद को जिला सचिव मनोनीत किया गया। जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ और जिला प्रभारी गौरव जिटौली ने क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चेयरमैन की अनुमति के बाद दोनों को मनोनीत किया। दोनों का रविवार को विधानसभा कार्यालय पर पहुंचने के बाद क्षेत्रीय महासचिव व शामली प्रभारी संजय पनवाड़ी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, सुनील रोहटा, संगीता दोहरे, प्रतीक जैन, आतिर रिजवी, शबाब आलम, अजित प्रताप, प्रताप लोईया आदि ने बधाई दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सूरजबीर सिंह विधानसभा अध्यक्ष बने #SurajbirSinghBecameTheSpeakerOfTheLegislativeAssembly #SubahSamachar