Noida News: फलक पर चमकने को तैयार हैं सुरभि और तनिष्का
राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता में यूपी टीम का करेंगी प्रतिनिधित्व, जमकर बहा रहीं पसीना25 से 28 अक्तूबर तक आगरा में होगी प्रतियोगितानितेश कुमार ग्रेटर नोएडा। जिले की रोल बॉल खिलाड़ी सुरभि और तनिष्का इन दिनों जमकर पसीना बहा रही हैं। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर कर राष्ट्रीय में जगह बनाने वाली दोनों खिलाड़ी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता के लिए उनका चयन यूपी की रोल बॉल टीम में हुआ है। यूपी रोल बॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन और रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आगरा के बोस्टन पब्लिक स्कूल में 25 से 28 अक्तूबर तक 18वीं राष्ट्रीय रोल बॉल चैंपियनशिप होगी। इसके लिए नोएडा के सेक्टर-128 निवासी सुरभि प्रिया और ग्रेटर नोएडा के चूहड़पुर गांव निवासी तनिष्का तंवर का चयन अंडर-14 कैटेगरी में उत्तर प्रदेश रोल बॉल टीम में हुआ है। दोनों खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा के प्रज्ञान स्कूल में संचालित रंजीतकांत अकादमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स कोच मिलिंद शर्मा की देखरेख में अभ्यास करती हैं। जिले से कोच मिलिंद शर्मा व विधि बंसल को यूपी टीम में तकनीकी सहायक की रूप में टीम को मजबूती देंगे। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर परिवार में खुशी की लहर है। ------------राज्य स्तर पर जीते रजत पदककोच मिलिंद शर्मा ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने मेरठ स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय में 11 से 13 अक्तूबर तक हुई राज्य रोल बॉल चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किए। उसी के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राज्य प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ था। उसके बाद खिलाड़ियों को यूपी टीम में चयनित किया गया। सुरभि जेबीएम ग्लोबल स्कूल नोएडा व तनिष्का मॉडर्न स्कूल ग्रेटर नोएडा में कक्षा सात की छात्रा हैं। जिला रोल बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित दलगीर, उपाध्यक्ष चेतन वशिष्ठ, महासचिव रविकांत ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। ------------- राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम में चयनित होने पर काफी खुशी हो रही है। परिवार व कोच के प्रयास से यह संभव हो पाया है। यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले का नाम रोशन करूंगी। -सुरभि प्रिया, खिलाड़ी-------------पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर खेलने को लेकर थोड़ी नर्वस हूं लेकिन मैं बेहतर प्रदर्शन कर टीम को विजय बनाने में अहम भूमिका निभाउंगी। मेरा सपना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतूं। - तनिष्का तंवर, खिलाड़ी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 20:32 IST
Noida News: फलक पर चमकने को तैयार हैं सुरभि और तनिष्का #SurbhiAndTanishkaAreReadyToShineOnTheScene #SubahSamachar
