Solan News: पिपलुघाट गोलीकांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र को किया पुलिस ने गिरफ्तार
सोलन/अर्की। पिपलुघाट के समीप मंगलवार को सास-ससुर और सालियों को गोली मारकर घायल करने वाले मुख्य आरोपी सुरेंद्र कुमार को पुलिस ने शुक्रवार शाम को भराड़ीघाट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी शिमला की ओर एक गाड़ी में जा रहा है। इस पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को बिलासपुर-शिमला एनएच पर भराड़ीघाट के समीप दबोच लिया। पुलिस आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले मामले में गिरफ्तार आरोपी रोहित को पुलिस ने वीरवार को कंडाघाट कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस ने उसे पांच दिन सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। हादसे में घायल सास-ससुर और सालियों का आईजीएमसी शिमला में इलाज चल रहा है, जिनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि अभी वह पुलिस को ब्यान देने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस मामले के हर पहलुओं से जांच कर रही है।यह था मामलागौर रहे कि हमीरपुर के रहने वाले एक दामाद ने अपने ससुर, सास और सालियों को गोली मारकर घायल कर दिया था। इसमें एक युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था, जोकि दामाद का बेटा है, जबकि मुख्य आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया था। उधर, डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्य आरोपी सुरेंद्र कुमार को भराड़ीघाट से दबोच लिया है। पुलिस जल्द उसे कोर्ट में पेश करेगी। मामले की छानबीन जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 23:48 IST
Solan News: पिपलुघाट गोलीकांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र को किया पुलिस ने गिरफ्तार #SolanNewsArkiNewsCrimeNewsSurendraArrested #SubahSamachar