Exclusive Interview: 'हम हिंदुस्तानी किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम...', अमर उजाला से बोले सुरेश रैना
भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के इतर एक और टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं। हरभजन सिंह से लेकर सुरेश रैना, क्रिस गेल समेत तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 सितंबर को हुई और यह टूर्नामेंट 16 अक्तूबर तक खेला जाएगा। छह टीमें इस लीग का हिस्सा हैं। अंबाती रायुडू और इरफान पठान जैसे दिग्गज कोनार्क सूर्यास ओडिशा का हिस्सा हैं, तो हरभजन, उथप्पा और प्रज्ञान ओझा जैसे खिलाड़ी मणिपाल टाइगर्स का हिस्सा हैं। गुजरात ग्रेट्स टीम में शिखर धवन, कैफ, श्रीसंत और गेल जैसे खिलाड़ी हैं, जबकि सदर्न सुपरस्टार्स में केदार जाधव, पार्थिव पटेल और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी खेल रहे हैं। इंडिया कैपिटल्स में इयान बेल, नमन ओझा, बरिंदर श्रान जैसे खिलाड़ी खेल रहे हैं। इस बार यह टूर्नामेंट जोधपुर में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट और अन्य कई मुद्दों पर भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने अमर उजाला से बात की। पढ़ें सुरेश रैना से अमर उजाला की बातचीत के मुख्य अंश
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 16:46 IST
Exclusive Interview: 'हम हिंदुस्तानी किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम...', अमर उजाला से बोले सुरेश रैना #CricketNews #International #SureshRaina #SureshRainaInterview #SureshRainaExclusiveInterview #CricketNewsInHindi #SureshRainaCricket #SubahSamachar