Hamirpur (Himachal) News: सर्जन को अलग से नहीं मिला कमरा, मरीजों की विजिटर चेयर पर शुरू कर दी ओपीडी

हमीरपुर। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में डॉक्टर को ओपीडी के लिए कमरा न मिलने पर विवाद हो गया। यहां पर हाल ही में जनरल सर्जन के पद पर डेपुटेशन पर विशेषज्ञ ने ज्वाइन किया है लेकिन ओपीडी के लिए कमरा न मिलने पर डाक्टर ने अस्पताल के हॉल में मरीजों की विजिटर चेयर पर ओपीडी लगा दी। हालांकि अस्पताल प्रबंधन का तर्क है कि डॉक्टर अलग से कमरे की डिमांड कर रहे थे जबकि उन्हें अन्य डॉक्टर के साथ कमरा साझा करने के लिए कहा गया था। डॉक्टर के विजिटर चेयर पर ओपीडी शुरू करने के बाद बुधवार को दोपहर बाद उन्हें अलग से कमरा आवंटित कर दिया गया।जिला आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में छह साल से जनरल सर्जन का पद रिक्त था। छह वर्ष से अस्पताल में ऑपरेशन भी नहीं हुए हैं। इस अस्पताल से डॉ संजीव शर्मा पीजी करने के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला गए थे। यहां पर पीजी के बाद वह जनरल सर्जन के रूप में जिला अस्पताल हमीरपुर में लौटे है लेकिन उनकी स्थायी नियुक्ति के संशोधित आदेश विभाग के निदेशालय से अभी तक जारी नहीं हुए हैं। इस बीच ओपीडी के लिए अलग से कमरा न मिलने पर डॉक्टर ने आहत होकर हॉल में ही मरीजों की विजिटर चेयर पर ओपीडी सजा ली। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और उन्हें अलग से कमरा आवंटित कर दिया गया। दरअसल स्थायी नियुक्ति न होने के चलते विशेषज्ञ का कमरा आवंटित न किए जाने का तर्क दिया गया लेकिन बाद में विशेषज्ञ का कमरा ही आवंटित कर दिया गया। एक माह पहले वह वापस लौटे हैं लेकिन बैठने की उपयुक्त सुविधा नहीं मिल रही थी, ऐसे में यह विवाद हो गया है। अस्पताल में सर्जन के बावजूद अभी तक ओपीडी शुरू नहीं हो सकी है। अस्पताल में छह वर्ष से ऑपरेशन सुविधा बंदइस अस्पताल में पिछले छह सालों से ऑपरेशन सुविधा बंद है। छह वर्षों से सर्जन का पद रिक्त था लेकिन अब सर्जन डेपुटेशन पर तैनात हुए हैं। सर्जन तो अस्पताल को मिल गए हैं लेकिन अब ओटी शुरू नहीं की गई है। ऐसे में मरीजों को यहां पर इस इस सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। ओटी में उपकरणों की कमी बताई जा रही है।अस्पताल में जल्द ही ओटी शुरू कर दी जाएगी। डॉक्टर अलग से कमरे की डिमांड कर रहे थे जबकि उन्हें अन्य डॉक्टर के साथ ज्वाइंट ओपीडी दी गई थी। मामले का सुलझा लिया गया है। डॉक्टर को अलग कमरा आवंटित कर दिया गया है।-डॉ. डीएस ठाकुर एमएस आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 02, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: सर्जन को अलग से नहीं मिला कमरा, मरीजों की विजिटर चेयर पर शुरू कर दी ओपीडी #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #Update #News #SubahSamachar