यूपी : सुर्पनखा ने कराया सपा नेताओं के बीच ट्विटर युद्ध, ऋचा सिंह ने अपने पार्टी के नेता को घेरा

दूसरे दल की एक महिला नेता को सूर्पनखा कहे जाने पर सपा के ट्विटर हैंडल पर दो नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। शहर पश्चिमी से सपा के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुकीं डॉ. ऋचा सिंह ने पार्टी के एक नेता की टिप्पणी पर विरोध जताया तो वह अपने ही दल के नेताओं के निशाने पर आ गईं। पूर्व मंत्री आईपी सिंह समेत अन्य नेताओं ने रिचा सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी के अधिकृत ट्विटर हैंडल पर एक नेता ने अन्य दल की महिला के लिए सूर्पनखा शब्द का उपयोग किया है। इस पर ऋचा सिंह ने आपत्ति जताने के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी टैग किया। उनका कहना है कि किसी भी महिला को सूर्पनखा या पूतना संबोधित किया जाना बेहद निंदनीय है, वह किसी भी पार्टी या विचारधारा की हो, इस तरह के शब्दों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 01:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी : सुर्पनखा ने कराया सपा नेताओं के बीच ट्विटर युद्ध, ऋचा सिंह ने अपने पार्टी के नेता को घेरा #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #Surpanakha #RamayanSurpanakha #DrRichaSingh #SubahSamachar