Bareilly News: सिटी बसों के संचालन के लिए चार रूटों पर सर्वे, हर 15-20 मिनट में मिलेगी बस; जानें किराया
बरेली में सिटी बस सर्विसेज के तहत संचालित हो रहीं 25 ई-बसों को देहात के रूटों से हटाकर शहरी सीमा में संचालित करने के लिए सर्वे लगभग पूरा हो गया है। अब स्टॉपेज तय करने पर माथापच्ची की जा रही है। अधिकारियों की कोशिश है कि ऐसे स्टॉपेज तय किए जाएं ताकि बसों के लिए पर्याप्त यात्री मिलें और घाटा न हो। शहरी सीमा में घाटा होने के कारण ही इन बसों का संचालन बरेली-फरीदपुर, बरेली-मनौना धाम, बरेली-शेरगढ़ और बरेली-शीशगढ़ के बीच शुरू किया गया था। बाद में फरीदपुर रूट पर टोल प्लाजा शुरू होने पर यहां संचालन बंद कर दिया गया। पिछले सप्ताह निदेशक नगरीय परिवहन सेवा ने पत्र भेजकर सिटी बसों का संचालन देहात के स्थान पर शहरी सीमा में करने का आदेश दिया था। चार रूटों पर किया गया सर्वे इसके बाद से ही स्थानीय स्तर पर अधिकारियों ने इसके लिए कवायद शुरू की। सिटी बस सेवा के स्वाले नगर स्थित स्टैंड से ऐसे रूटों की तलाश की जा रही है जहां बसों के लिए भरपूर सवारियां मिलें। चार रूटों पर सर्वे भी किया गया है। सूत्रों ने बताया कि चार रूटों पर किराया 11 से 38 रुपये तक हो सकता है। सिटी बस सर्विसेज के निदेशक दीपक चौधरी ने बताया कि कुछ रूटों पर स्टॉपेज तय होने बाकी हैं। अगले सप्ताह तक बसों का संचालन शहरी सीमा में शुरू करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 08:36 IST
Bareilly News: सिटी बसों के संचालन के लिए चार रूटों पर सर्वे, हर 15-20 मिनट में मिलेगी बस; जानें किराया #CityStates #Bareilly #CityBuses #Bus #ElectricBus #SubahSamachar
