Uttarakhand: डिजिटल क्राप सर्वे में निजी क्षेत्र से सर्वेयर रखे जाने की तैयारी, कृषि मंत्रालय से मिलेगा बजट
राज्य में डिजिटल क्राप सर्वे में निजी क्षेत्र से सर्वेयर रखे जाने की तैयारी है। इसके लिए कृषि मंत्रालय से बजट मिलेगा। प्रदेश में पहली बार राज्य के 4400 गांवों में डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम शुरू किया गया है। सर्वे के तहत के काश्तकार का विवरण, खेत में बोई गई फसल का ब्यौरा दर्ज करने के साथ फोटोग्राफ भी खींचा जाना है। इसके लिए राजस्व, उद्यान, कृषि विभाग के कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। आने वाले समय में गांवों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा यह सर्वे हर वर्ष दो बार होना है। जबकि इस काम में लगे कर्मियों को अन्य विभागीय कार्य भी करने होते हैं। ऐसे में निजी क्षेत्र से सर्वेयर रखने की योजना है। इसके लिए प्रयास शुरू किए गए हैं। ये भी पढ़ेंउत्तराखंड में दिवाली का जश्न:रोशनी से जगमग हुई देवभूमि,सियासी मेलजोल भी दिखा, उत्सव की देखें ये तस्वीरें यूपी में निजी क्षेत्र के सहयोग से यह काम शुरू किया गया है। राजस्व परिषद सचिव रंजना राजगुरु कहती हैं कि डिजिटल क्राप सर्वे का काम चल रहा है। आगामी रबी की फसल में सर्वे होना है, उसमें प्राइवेट सर्वेयर रखने की योजना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 08:13 IST
Uttarakhand: डिजिटल क्राप सर्वे में निजी क्षेत्र से सर्वेयर रखे जाने की तैयारी, कृषि मंत्रालय से मिलेगा बजट #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #DigitalCropSurvey #Surveyors #UttarakhandNews #SubahSamachar
