Surya Gochar 2025: 16 दिसंबर से इन राशि वालों का बढ़ेगा मान-सम्मान, हर क्षेत्र में मिलेंगे मनचाहे रिजल्ट
Surya Gochar 2025 In Dhanu Rashi: ग्रहों के राजा सूर्य साल समाप्ति से पहले गोचर करेंगे। वह 16 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 27 मिनट पर धनु राशि में एंट्री करने वाले हैं। सूर्य के धनु राशि में आने पर खरमास का प्रारंभ होगा, जो 14 जनवरी 2026 तक बना रहेगा। ज्योतिष में सूर्य को मान-सम्मान और आत्मविश्वास का कारक माना जाता है। वह एक राशि में लगभग 30 दिनों तक रहते हैं और उसके बाद अगली राशि में प्रवेश करते हैं। इससे जातकों पर उनका शुभ-अशुभ प्रभाव 1 महीने तक रहता है। यही कारण है कि, सूर्य के धनु में आने पर कुछ राशियों को अच्छे रिजल्ट की प्राप्ति होगी, जिसका शुभ प्रभाव 30 दिनों तक रहने वाला है। यही नहीं इन जातकों को घर, नौकरी, सरकारी क्षेत्र और निर्णय लेने में कामयाबी मिलेगी। आइए इनके बारे में जानते हैं। Year Ender 2025:साल समाप्त होने में कुछ दिन बाकी, जानिए किन राशियों के लिए रहा 2025 कष्टकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:51 IST
Surya Gochar 2025: 16 दिसंबर से इन राशि वालों का बढ़ेगा मान-सम्मान, हर क्षेत्र में मिलेंगे मनचाहे रिजल्ट #Predictions #National #SuryaGochar2025 #SuryaGochar2025Date #SuryaGochar2025InDhanuRashi #SubahSamachar
