Surya Gochar 2025: अगस्त में सूर्य करेंगे तीन बार गोचर, इन 3 राशियों को मिलेगा राजयोग जैसा फल

Surya Gochar Impact On Zodiac Sign: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। अगस्त 2025 में सूर्य देव अपनी गति में तीन बार बदलाव करेंगे, जो न केवल व्यक्तिगत जीवन बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव लाएगा। 3 अगस्त को सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, इसके बाद 17 अगस्त को सिंह राशि में गोचर होगा, और अंत में 30 अगस्त को वे पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में पहुंचेंगे। इस दौरान सूर्य देव की यह लगातार चाल बदलना कुछ राशियों के लिए भाग्य में नई चमक और अवसर लेकर आएगा। Khappar Yog:सूर्य और मंगल बना रहे हैं खप्पर योग, इन राशियों को रहना होगा सतर्क सूर्य देव के इन गोचरों से कई राशियों के लिए आकस्मिक धनलाभ, करियर में उन्नति और विदेश यात्रा के अवसर बनेंगे। यह समय उनके लिए विशेष रूप से शुभ रहेगा, जब उनका जीवन सकारात्मक बदलावों से भर जाएगा। इस अवधि में ग्रहों की अनुकूल स्थिति का पूरा लाभ उठाकर वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे। आइए जानते हैं उन लकी राशियों के बारे में, जिनकी किस्मत इन प्रभावों से खुलकर चमकेगी। Surya Gochar 2025:3 अगस्त से इन राशि वालों का बढ़ेगा मान-सम्मान, नौकरी के भी मिलेंगे नए अवसर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Surya Gochar 2025: अगस्त में सूर्य करेंगे तीन बार गोचर, इन 3 राशियों को मिलेगा राजयोग जैसा फल #Predictions #National #SuryaGochar #SuryaGocharInAugust #SuryaGocharImpactOnZodiacSign #SuryaGocharHoroscopePrediction #SunTransitInAugust #सूर्यगोचर #सूर्यगोचर2025 #SubahSamachar