Surya Grahan 2025 Date : कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण? राशियों पर कैसा होगा इसका प्रभाव

Solar Eclipse Impact On Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और नक्षत्रों के अलावा ग्रहण का भी महत्वपूर्ण स्थान है। खासकर धार्मिक दृष्टि से ग्रहण को एक खास महत्व दिया गया है। हर साल सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के विभिन्न रूप होते हैं, और इनका असर न केवल प्राकृतिक घटनाओं पर बल्कि हमारे जीवन पर भी पड़ता है। इस साल 2025 में होली के बाद साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को चैत्र अमावस्या के दिन लगेगा। यह ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा और इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। आइए जानते हैं राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। Grah Gochar:मीन राशि में बनेगा सप्तग्रही योग, इन राशियों को मिल सकता है धनलाभ Surya Grahan 2025 Date:चंद्र ग्रहण के बाद लगेगा सूर्य ग्रहण, क्या भारत में दिखाई देगा Shani Gochar:अप्रैल में अपने ही नक्षत्र में प्रवेश करेंगे शनि, वृषभ से लेकर इन दो राशि वालों के जीवन में आएगा बदलाव

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 12:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Surya Grahan 2025 Date : कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण? राशियों पर कैसा होगा इसका प्रभाव #Predictions #National #SuryaGrahan2025 #SuryaGrahan2025KabHai #SolarEclipseDate #SolarEclipseImpactOnZodiacSign #SolarEclipse2024DateInIndia #SolarEclipseTimeInIndia #SubahSamachar