Surya Grahan Katha: आखिर क्यों लगता है सूर्य ग्रहण ? यहां पढ़ें इससे जुड़ी रोचक और पौराणिक कथाएं
Surya Grahan Kyon Lagta Hai: सूर्य ग्रहण हमेशा से ही एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना मानी जाती रही है, जो विज्ञान, ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं से गहराई से जुड़ी हुई है। यह घटना तब होती है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आकर सूर्य की रोशनी को कुछ समय के लिए ढक लेता है। साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगेगा, जो आंशिक होगा। इस वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण पहले ही 14 मार्च को होली के दिन लग चुका है, जिससे इस साल के ग्रहणों को लेकर विशेष चर्चा हो रही है। भारतीय धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य ग्रहण केवल एक खगोलीय घटना नहीं बल्कि इसे हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और पौराणिक दृष्टि से भी देखा जाता है। भारतीय शास्त्रों और पुराणों में इससे जुड़ी कई कहानियां और रहस्य छिपे हुए हैं। आइए इसी क्रम में जानते हैं सूर्य ग्रहण से जुड़ी पौराणिक और रोचक कथाओं के बारे में।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2025, 12:05 IST
Surya Grahan Katha: आखिर क्यों लगता है सूर्य ग्रहण ? यहां पढ़ें इससे जुड़ी रोचक और पौराणिक कथाएं #Religion #National #SuryaGrahan2025 #SolarEclipse #KyonLagtaHaiSuryaGrahan #SuryaGrahanLagneKaVaigyanikKaran #SuryaGrahanLagneKaAdhyatmikKaran #SuryaGrahanSeJudiPauranikKathaein #Rahu-ketuKatha #AmritManthanAurSuryaGrahan #SubahSamachar