Surya Nakshatra Gochar: अगले 72 घंटे इन 3 राशियों के लिए चुनौती भरे, नौकरी और व्यापार में आ सकती है परेशानियां
Surya Nakshatra Gochar 2025: सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तो इसे ज्योतिष में एक अत्यंत प्रभावशाली और ऊर्जावान समय माना जाता है। इस अवधि को ही नौतपा कहा जाता है, क्योंकि इस दौरान पृथ्वी पर सूर्य की किरणों की तीव्रता अत्यधिक बढ़ जाती है, जिससे गर्मी अपने चरम पर होती है। 25 मई 2025 को सूर्य का यह गोचर होने जा रहा है, जिससे साल के सबसे तप्त दिन शुरू होंगे। यह गोचर न केवल मौसम पर असर डालेगा, बल्कि इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जीवन पर भी देखने को मिलेगा। Shani Budh Labh Drishti:शनि के शुभ प्रभाव से 3 राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ, 26 मई से खुलेंगे तरक्की के रास्ते हालांकि यह परिवर्तन कुछ राशियों के लिए ऊर्जा और सकारात्मकता लेकर आ सकता है, लेकिन तीन राशियांऐसी भी हैं जिनके लिए यह समय चुनौतियों से भरा हो सकता है। इन राशियों को अपने स्वास्थ्य, संबंधों और कार्यक्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। छोटी-छोटी बातों में तनाव या उलझनें बढ़ सकती हैं। ऐसे में संयम और धैर्य से काम लेना ही इन जातकों के लिए उचित रहेगा। आइए जानें कि किन राशियों को इस सूर्य गोचर के दौरान विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। Rahu:पलभर में किस्मत बदल देता है राहु, कुंडली में बैठा सही गणित तो दौलत-शोहरत के ढेर पर बैठ जाएंगे आप
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 12:48 IST
Surya Nakshatra Gochar: अगले 72 घंटे इन 3 राशियों के लिए चुनौती भरे, नौकरी और व्यापार में आ सकती है परेशानियां #Predictions #National #SuryaNakshatra2025Date #SuryaNakshatraGochar2025 #SuryaNakshatraGocharImpactOnZodiacSign #HoroscopePrediction2025May #SuryaGochar #SuryaGocharImpactOnZodiacSign #UnluckyZodiacSign #SubahSamachar