Lucky Rashiyan: 16 अप्रैल से इन तीन राशि वालों के बदल सकते हैं भाग्य, बन रहा है द्विद्वादश योग

Lucky Rashiyan: ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों में सूर्य को राजा का दर्जा प्राप्त है। वह आत्मा, नेतृत्व गुण, पिता और सम्मान-प्रतिष्ठा के कारक है और उन्हें सिंह राशि का स्वामी ग्रह भी माना गया है। इस राशि के जातकों पर सूर्य की सदैव कृपा बनी रहती है। लेकिन सूर्यदेव जब भी गोचर करते हैं, तो वह अन्य राशियों को भी शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं। ज्योतिषियों के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन से लेकर देश -दुनिया के कार्यों पर देखने को मिलता है। वहीं एक बार फिर सूर्य जल्द गोचर करने वाले हैं और न्याय के देवता के साथ मिलकर एक खास योग का निर्माण भी करेंगे। बता दें, वर्तमान में कर्मफलदाता शनि मीन राशि विराजमान है। वहीं सूर्य 14 अप्रैल को मेष राशि में एंट्री लेंगे। ऐसे में 16 अप्रैल को ये दोनों ग्रह एक-दूसरे से 30 डिग्री पर रहेंगे, जिससे द्विद्वादश योग बनेगा। इस योग का बनना कुछ राशि वालों के लिए कल्याणकारी साबित होगा। इन्हें कार्यों में मनचाही सफलता से लेकर व्यापार में बंपर लाभ प्राप्त होगा। ऐसे में आइए इन राशियों के नाम जानते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 08, 2025, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucky Rashiyan: 16 अप्रैल से इन तीन राशि वालों के बदल सकते हैं भाग्य, बन रहा है द्विद्वादश योग #Predictions #National #SuryaShaniDwadashYog2025 #DwadashYog2025Impact #DwadashYog2025Date #SubahSamachar