Suryakumar: इस टेनिस शॉट को क्रिकेट में भी खेलना चाहते हैं मि. 360, जोकोविच-फेडरर जैसे दिग्गज हैं इसमें माहिर

विंबलडन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट के कई सितारे इसके मैच का लुत्फ उठाने लंदन के सेंटर कोर्ट पहुंचे। इसी कड़ी में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पत्नी देविशा के साथ विंबलडन मैच देखने पहुंचे। विंबलडन ने उनकी तस्वीरें साझा की हैं। इस दौरान उनसे पूछा गया कि टेनिस का कौन सा शॉट वह क्रिकेट के मैदान भी खेलना चाहेंगे इस पर सूर्यकुमार ने एक ऐसे टेनिस शॉट का नाम लिया, जिसमें नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर जैसे दिग्गज ही माहिर हैं। इन महान टेनिस खिलाड़ियों ने इस शॉट पर खूब अंक बटोरे हैं, लेकिन क्रिकेट के फील्ड पर सिर्फ सूर्यकुमार ही यह शॉट लगा सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 12:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Suryakumar: इस टेनिस शॉट को क्रिकेट में भी खेलना चाहते हैं मि. 360, जोकोविच-फेडरर जैसे दिग्गज हैं इसमें माहिर #CricketNews #International #SuryakumarYadav #WantsToPlay #TweenerTennisShot #InCricket #Djokovic #Federer #AreExperts #SubahSamachar