Suryanagari Express Derailed : रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव घटनास्थल का लेंगे जायजा, घायलों के लिए मुआवजे का एलान

राजस्थान के पाली में बड़ा हादसा हो गया। बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पलट गए, जबकि 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। कुल 11 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव स्थिति की जानकारी लेने के लिए सोमवार की शाम मारवाड़ जंक्शन पहुंचेंगे। बता दें किसोमवार3.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीचसूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बेपटरी से उतर गए। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि इसमें किसीजनहानि कीसूचना नहीं है। रेलवे ने जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसे में करीब 15-20 लोगों के घायल होने की सूचना है। रेलवेके अनुसार रेल मंत्री के आने से पहले DRM रेल और GM रेल दुर्घटनास्थलपर पहुंच चुके हैं।तेजी से रेल मार्ग को दुरुस्त करने और फिर से रेल आवागमन को शुरू कराना ही रेलवेकी प्राथमिकता है। जिसके लिए एक बड़ी टीम मौके पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि रेलमंत्री घायलों से भी मिलने जा सकते हैं। यात्री ने बताया क्या हुआ बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेसके S3 से S5 तक के डिब्बे पलटे हैं। एक यात्री ने बताया किमारवाड़ जंक्शन से रवाना होने के पांचमिनट के भीतर ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। 15-20 के भीतर मिनट एंबुलेंस आ गई। राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 14:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Suryanagari Express Derailed : रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव घटनास्थल का लेंगे जायजा, घायलों के लिए मुआवजे का एलान #CityStates #Rajasthan #SuryanagariExpressDerailed #SubahSamachar