Sushant Singh Rajput B'day: जब अपने इन 50 सपनों की उड़ान भरने निकले सुशांत, ये ख्वाब हमेशा के लिए रह गए अधूरे
सुशांत सिंह राजपूत अपनी अदाकारी की छाप के साथ अपने पीछे कुछ सपने भी छोड़ गए। सुशांत सिनेमा की दुनिया का एक ऐसा सितारा था, जो साल 2020 में सितारों की ही दुनिया में कहीं खो गया। सुशांत को जितना याद किया जाए उतनी ही उनकी झलकियां लोगों के सामने आ जाती हैं। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही हमारे साथ न हों, लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे दिलों में बसी हुई हैं। हर साल अभिनेता के जन्मदिन पर फैंस उन्हें कुछ यूं याद करते हैं, जैसे कि अभी भी सुशांत उनके बीच मौजूद हों। 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा जाने वाले सुशांत बहुत ही जिंदा दिल इंसान थे और इसी जिंदादिली के कारण सुशांत ने अपने जीवन में 50 सपने देखे थे, जिनमें से वह सिर्फ 12 सपने ही पूरे कर पाए और 38 सपने उनके अधूरे रह गए। आज सुशांत सिंह राजपूत की 39वींजयंतीपर चलिए आपको बताते हैं उनकी सपनों की उड़ान के बारे में
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2025, 04:24 IST
Sushant Singh Rajput B'day: जब अपने इन 50 सपनों की उड़ान भरने निकले सुशांत, ये ख्वाब हमेशा के लिए रह गए अधूरे #Bollywood #Entertainment #National #SushantSinghRajputBirthAnniversary #SushantSinghRajputBirthday #SushantSinghRajput #SubahSamachar