Meerut News: फुटबाल प्रतियोगिता में सुश्रुत हाउस विजेता

राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में चल रही दो दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ समापन फोटो समाचार संवादमेरठ। गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में चल रही इंटर हाउस फुटबाल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सुश्रुत हाउस और आर्यभट्ट हाउस के बीच हुआ। मैच की शुरूआत में तीसरे मिनट में सुश्रुत हाउस के सृजन ने बहुत ही शानदार गोल करके मैच में बढ़त बना ली। 15वें मिनट में आर्यभट्ट हाउस के अनिरुद्ध ने बहुत ही शानदार गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर रही। इसके बाद मैच के 52वें मिनट में सुश्रुत हाउस के शौर्य ने हेड गोल किया और बढ़त बनाई। सुश्रुत हाउस ने 2-1 से मुकाबला जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैच के समाप्त होने के बाद तूख्य अतिथि सुशील त्यागी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता कश्यप ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी। इस मौके पर नितिन चौधरी, रहीम खान, वाईपी सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 17:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: फुटबाल प्रतियोगिता में सुश्रुत हाउस विजेता #SushrutaHouseWinnerInFootballCompetition #SubahSamachar