Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की जासूसी का आरोप लगा सोहना थाने में दी तहरीर, उत्तराखंड के नेता ने दी शिकायत
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बिना अनुमति कैंप में घुसने का मामला सामने आया है। उत्तराखंड के एक कांग्रेसी ने दो संदिग्ध युवकों को दबोचकर स्थानीय पुलिस के हवाले करते हुए उन पर राहुल गांधी की जासूसी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने पूछताछ के बाद पकडे़ गए युवकों के तीसरे साथी को भी थाने बुला लिया। बाद में पता चला कि उपरोक्त तीनों ही व्यक्ति पुलिस विभाग से ही हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों को छोड़ दिया है। आलाधिकारी मामले की जांच किए जाने की बात कर रहे हैं। हालांकि अधिकारियों ने राहुल गांधी की जासूसी की बात को सिरे से नकार दिया है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल उत्तराखंड के देहरादून निवासी वैभव वालिया ने बताया कि 23 दिसंबर को सोहना क्षेत्र में भारत जोड़ो टीम की एक सदस्या किसी कारणवश सुबह की यात्रा में शामिल नहीं हो सकी थी। वह अपने कंटेनर में मौजूद थी। इसी दौरान उसने कंटेनर के बाहर कुछ लोगों की आवाज सुनी। जिसके बाद किसी ने उसके कंटेनर के दरवाजे को किसी ने खींचकर खोलने की कोशिश की। लेकिन, अंदर से दरवाजा बंद होने के चलते वह दरवाजा नहीं खोल सका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 21:47 IST
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की जासूसी का आरोप लगा सोहना थाने में दी तहरीर, उत्तराखंड के नेता ने दी शिकायत #CityStates #Gurugram #GurugramNews #SohnaGurugramNews #BharatJodoYatraInGurugram #SpyingRahulGandhi #ThreeSuspectedOfSpying #RahulGandhiLatestNews #SubahSamachar