India Pakistan Ceasefire: सिंधु जल संधि का निलंबन जारी रहेगा, अपनी शर्तों पर संघर्ष विराम के लिए राजी हुआ भारत
भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन से चल रहा संघर्ष थम गया है। पाकिस्तान की ओर से घुटने टेके जाने के बाद भारत ने शाम पांच बजे से संघर्ष विराम का एलान किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि संघर्ष विराम के लिए भारत अपनी शर्ताें पर तैयार हुआ है। संघर्ष विराम के बीच सिंधु जल संधि का निलंबन जारी रहेगा। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कियुद्ध विराम की कोई पूर्व या पश्चात शर्त नहीं है। संघर्ष विराम का आह्वान पाकिस्तान की ओर से किया गया था। सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी। (खबर अपडेट की जा रही है)
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 17:05 IST
India Pakistan Ceasefire: सिंधु जल संधि का निलंबन जारी रहेगा, अपनी शर्तों पर संघर्ष विराम के लिए राजी हुआ भारत #IndiaNews #National #IndiaPakistanCeasefire #IndusWatersTreaty #MeaIndia #IndiaPakistan #NationalNews #SubahSamachar