Hamirpur (Himachal) News: मनोज मौत मामले में ड्रग ओवरडोज की आशंका, खून से सनी सीरिंज बरामद
हमीरपुर भोरंज। थाना क्षेत्र भोरंज के तहत धमरोल पंचायत के पलही गांव में 37 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक व्यक्ति के हाथ से खून से सनी हुई एक खाली सीरिंज भी पुलिस को बरामद हुई है। ऐसे में ड्रग ओवरडोज की आशंका भी जताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ भोरंज थाना में बीते वर्ष एक एनडीपीएस का केस दर्ज होने की पुष्टि हुई है। मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक का बिसरा सैंपल भी जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा गया है। जांच के बाद मौत के सही कारण स्पष्ट हो पाएंगे।बीते वीरवार को पलही गांव के श्मशानघाट के पास संदिग्ध अवस्था में ग्रामीणों को शव दिखा था। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया। अब इस मामले में ड्रग ओवरडोज की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान मनोज कुमार पुत्र करतार चंद निवासी नगरोटा गाज्जियां के रूप में हुई जो पेशे से ड्राइवर था। वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे को छोड़ गया है। कोटमामले में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक का बिसरा सैंपल लिया है। सैंपल की रिपोर्ट के बाद मौत के सटीक कारण स्पष्ट हो सकेंगे।-भगत सिंह ठाकुर, एसपी हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 04, 2025, 19:45 IST
Hamirpur (Himachal) News: मनोज मौत मामले में ड्रग ओवरडोज की आशंका, खून से सनी सीरिंज बरामद #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar