Azamgarh News: शॉपिंग मॉल के बाहर मिला संदिग्ध अटैची, हड़कंप

आजमगढ़। शहर के रोडवेज क्षेत्र स्थित एक शॉपिंग मॉल के बाहर शुक्रवार की सुबह एक अटैची संदिग्धावस्था में पड़ी मिली। संदिग्ध अटैची पड़ी होने की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल किया। इसके बाद शहर कोतवाली की रोडवेज चौकी पुलिस ने बरामद अटैची को अपनी कस्टडी में ले लिया। रोडवेज के पास स्थित शॉपिंग मॉल के बाहर एक लावारिस पड़ी अटैची लोगों ने देखा। जिसके बाद रोडवेज क्षेत्र में अटैची को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई। सूचना रोडवेज चौकी तक पहुंची तो कुछ पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने अटैची के बारे में पता लगाना शुरू किया। शॉपिंग मॉल पर तैनात कर्मचारियों से इस बाबत बात की गई। इसके साथ ही पुलिस ने वहां लगे सीसी टीवी कैमरे को भी देखा लेकिन सुबह छह बजे से लाइट न होने और इनवर्टर के बंद हो जाने के चलते कोई फुटेज उपलब्ध नहीं हो सका। इसके बाद रोडवेज चौकी पुलिस ने डॉग स्क्वायड को इसकी सूचना दिया। संदिग्ध अटैची मिलने की जानकारी पर डॉग स्क्वायड भी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई। संदिग्ध पड़ी अटैची की डॉग स्क्वायड ने बारीकी से जांच पड़ताल किया। अटैची में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर उसे रोडवेज चौकी पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया। इसके बाद जाकर लोगों ने राहत की सांस लिया। लावारिस मिली अटैची की जांच पड़ताल कराने के बाद रोडवेज चौकी में उसे सुरक्षित रखवा दिया गया है। खतरे की कोई बात नहीं है। लगता है कोई यात्री भूल कर उसे चला गया है। डॉग स्क्वायड आदि से उसकी जांच करा ली गई है। शशिचंद्र चौधरी, एसएसओ, शहर कोतवाली, आजमगढ़।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: शॉपिंग मॉल के बाहर मिला संदिग्ध अटैची, हड़कंप #AzamgarhNews #SuspiciousBriefcaseFoundOutsideShoppingMall #Stir #SubahSamachar