ग्रेनो: कंपनी में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया करंट से हत्या का आरोप, शव चौराहे पर रखकर किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह 33 वर्षीय हरिंदर कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने कंपनी मालिक पर करंट लगाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि हरिंदर गुरुवार सुबह बकाया वेतन लेने कंपनी गया था, तभी उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना है। परिजन चौराहा बंद कर शव को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रर्दशन के कारण जाम लग गया है। इस कारण मार्ग पर डाइवर्जन करना पड़ा है। जानकारी के अनुसार, हरिंदर कुमार जैतपुर में ही परिवार के साथ रहता था। उसकी पत्नी मालती और दो छोटे बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि हरिंदर ने कंपनी में गाड़ी लगा रखी थी और लंबे समय से उसका बकाया वेतन रुका हुआ था। परिजनों का आरोप है कि जब वह कंपनी में अपना पैसा मांगने गया तो मालिक और अन्य लोगों ने साजिशन उसे करंट लगाकर मार दिया। घटना की सूचना पाकर परिजन और स्थानीय लोग जयपुर गोल चक्कर पर सुबह साढ़े 10 बजे इकट्ठा हो गए और धरने पर बैठकर रोड जाम कर दिया। परिजनों की मांग है कि कंपनी मालिक समेत आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। साथ ही मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि पत्नी और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके। धरने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे। वहीं, परिजन अपने आरोपों पर अड़े हुए हैं और जब तक कार्रवाई नहीं होती, धरना जारी रखने की चेतावनी दी है। इस घटना से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। लोगों का कहना है जबतक न्याय नहीं मिलता शव को नहीं उठने देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 10:58 IST
ग्रेनो: कंपनी में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया करंट से हत्या का आरोप, शव चौराहे पर रखकर किया प्रदर्शन #CityStates #Noida #GreaterNoidaPolice #GreaterNoidaTodayNews #Crime #UpPolice #SubahSamachar