Una News: बड़ूही बाजार में संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा, धनेटा चोरी का आरोपी निकला
बड़ूही (ऊना)। उपमंडल बंगाणा के तहत बड़ूही बाजार में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब करियाना की दुकान पर चोरी की नीयत से आए एक संदिग्ध व्यक्ति को मौके पर रंगे हाथों दबोच लिया गया। दुकानदार और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की सतर्कता से आरोपी पुलिस तक पहुंच गया। करियाना दुकान मालिक प्रवीण ठाकुर ने बताया कि वह पास ही स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में काम से गए थे। लौटने पर देखा कि एक अजनबी दुकान में कैश काउंटर के पास खड़ा है और गल्ला खुला है। शक होते ही तुरंत उसे पकड़ लिया। इस दौरान अन्य दुकानदार और व्यापार मंडल पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। व्यापार मंडल की सख्त पूछताछ के आगे संदिग्ध व्यक्ति टूट गया और उसने कबूल किया कि वह चोरी करने के इरादे से दुकान में घुसा था। आरोपी ने खुद कबूल किया कि धनेटा में हुई चोरी भी उसी ने की थी। इस बीच एक दुकानदार ने मोबाइल पर धनेटा क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरी की सीसीटीवी फुटेज दिखाई। उसमें भी यही व्यक्ति चोरी करते हुए नजर आया। फुटेज देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने जब और दबाव बनाया तो आरोपी ने खुद स्वीकार कर लिया कि धनेटा चोरी की वारदात उसी ने अंजाम दी थी तुरंत इसकी सूचना पुलिस चौकी जोल को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में भी उसने धनेटा चोरी की वारदात में संलिप्त होने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस के अनुसार धनेटा में पहले से ही चोरी का मामला दर्ज है और आरोपी की पहचान वीडियो फुटेज के जरिये पुख्ता कर ली गई है। इसके बाद जोल चौकी पुलिस ने धनेटा पुलिस को सूचना दी। धनेटा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने साथ ले गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 23:26 IST
Una News: बड़ूही बाजार में संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा, धनेटा चोरी का आरोपी निकला #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar