Maharajganj News: संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की जांच की गई

महराजगंज। जनपद में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया। एएसपी आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सभी क्षेत्राधिकारी, थाना और चौकी प्रभारियों ने बैंकों और उनके आसपास सघन जांच अभियान चलाया। क्षेत्रीय पुलिस टीमों ने थाना क्षेत्र में स्थित सभी बैंकों, पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और सर्राफा बाजारों में संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की सघन जांच की। एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि जांच के क्रम में पुलिस ने बैंकों में लगे अलार्म और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की भी जांच की, यह सुनिश्चित करने के लिए कि ये सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं या नहीं। शाखा प्रबंधकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया। इसके अलावा, बैंक ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को परिसर से बाहर किया गया। प्रमुख प्वाइंटों पर पुलिस ने संदिग्धों को चिह्नित करते हुए बैरियर लगाकर बाइक सवारों और अन्य वाहनों की जांच की। चेकिंग के दौरान जो लोग वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके तो चालान किया गया। इसके साथ ही बिना नंबर और गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Maharajganj News



Maharajganj News: संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की जांच की गई #MaharajganjNews #SubahSamachar