Sonebhadra News: संदिग्ध हाल में लापता छात्र का कुएं में मिला शव
जुगैल थाना क्षेत्र के जमुवल गांव में लापता कक्षा एक के छात्र का शव शुक्रवार को घर से कुछ दूरी पर कुएं में मिला। इकलौते बेटे की मौत की सूचना पर कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। छात्र कुएं में कैसे गिरा इसकी छानबीन की जा रही है।पुलिस ने बताया कि जमुवल गांव निवासी सियाराम को दो बेटी व इकलौता पुत्र श्रेयांश (7) था। उनका बेटा कक्षा एक में गांव के ही स्कूल में पठन-पाठन करता था। बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे श्रेयांस घर से आसपास खेलने के लिए निकला। देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोग खोजबीन में लग गए। रात भर परिवार के लोगों ने खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। शुुक्रवार की सुबह किसी ने सियाराम के घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में श्रेयांश का शव देख शोर मचाना शुरू किया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया। थाना प्रभारी विनोद सोनकर ने कहा कि श्रेयांश का पोस्टमार्टम कराकर परिवार के लोगों को सुपुर्द कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 22:38 IST
Sonebhadra News: संदिग्ध हाल में लापता छात्र का कुएं में मिला शव #Crime #Death #SuspiciouslyMissingStudent'sDeadBodyFoundInWell #SubahSamachar