Noida News: एमिटी में सस्टेनोवेशन हैकथॉन शुरू
फोटो------पांच सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम में देश की 30 टीमें करेंगी प्रतिस्पर्धामाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। सेक्टर 125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एनवांयरमेंटल साइंसेस द्वारा इंटेलिजेंट इनसाइट के सहयोग से छात्रों के मध्य सस्टेनोवेशन 2025 हैकथॉन की शुरूआत की गई। यह हैकथॉन अगले 5 सितंबर तक चलेगा। इसका शुभारंभ इंटेलिजेंट इनसाइट के सीईओ डा नीरज सनन, एमिटी की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला, एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमैन डा डी के बंद्योपाध्याय और डीन डाॅ. बीके मूत्ति द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न संस्थानों से कुल 30 टीमों के 104 छात्रों ने हिस्सा लिया और जिन्हें उर्जा, मृदा और जल पर आधारित समस्या का समाधान निकालने का टास्क दिया गया । यह 30 टीमें लगातार 30 घंटे दी गई चुनौतियों का निवारण तलाशेंगी। डाॅ. नीरज सनन ने कहा कि यह देश का पहल सस्टेनेबल हैकथॉन है, जो उर्जा, जल व मृदा पर आधारित है। वाइस चांसलर डाॅ. बलविंदर शुक्ला ने कहा कि यह हैकथॉन व्यावहारिक समस्या समाधान के माध्यम से युवाओं द्वारा संचालित स्थिरता नवाचार को बढ़ावा देगा। चेयरमैन डा डी के बंद्योपाध्याय ने कहा कि एमिटी और इंटेलिजेंट इनसाइट द्वारा युवा छात्र और छात्राओं को नवाचार के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 17:54 IST
Noida News: एमिटी में सस्टेनोवेशन हैकथॉन शुरू #SustainnovationHackathonBeginsAtAmity #SubahSamachar