नागपुर से शुरू होगा स्वदेशी अभियान: खंडेलवाल
15-16 सितंबर को जुटेंगे व्यापारी, गांव, कस्बों और शहरों में चलेगा अभियानअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी आह्वान को जन-आंदोलन का रूप देने के लिए व्यापारी संगठनों ने राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 15-16 सितंबर को नागपुर में व्यापारी जुटान-राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें देशभर के व्यापारी नेताओं, हॉकर्स संगठनों, उपभोक्ता मंचों और उद्योग प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी। सम्मेलन के बाद राष्ट्रीय स्वदेशी अभियान गांव-गांव, कस्बों और शहरों में चलाया जाएगा।शुक्रवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में सांसद और कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है। अमेरिकी टैरिफ वार चुनौती नहीं बल्कि अवसर है। व्यापारी वर्ग प्रण लेता है कि हर दुकान, हर बाजार और हर रेहड़ी पर स्वदेशी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारतीया ने कहा कि देश के 3.5 करोड़ दुकानदार और रेहड़ी-पटरी वाले इस अभियान की रीढ़ होंगे। नागपुर सम्मेलन में एक राष्ट्रीय रणनीति तय की जाएगी ताकि उपभोक्ताओं को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। प्रेसवार्ता में स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, हॉकर्स जॉइंट एक्शन कमेटी और राष्ट्रीय उपभोक्ता मोर्चा के वक्ताओं ने कहा कि देश के 10 करोड़ से अधिक व्यापारी लगभग 82 लाख करोड़ रुपये के व्यापार से जुड़े हैं जो अगले 10 वर्षों में 190 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है लेकिन बहुराष्ट्रीय कंपनियां ई-कॉमर्स के जरिये बाजार में घुसपैठ कर रही हैं जिससे छोटे उद्योग और रोजगार प्रभावित हो रहे हैं। व्यापारी नेता दीपक शर्मा ने कहा कि व्यापारी, उपभोक्ता और उद्योगपति मिलकर विदेशी कंपनियों का विकल्प तैयार करें। यह अभियान केवल व्यापार का नहीं बल्कि आर्थिक स्वतंत्रता का आंदोलन होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए मजबूत भारत की नींव रखेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:08 IST
नागपुर से शुरू होगा स्वदेशी अभियान: खंडेलवाल #SwadeshiCampaignWillStartFromNagpur:Khandelwal #SubahSamachar