जगदलपुर: विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार एवं स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार हेतु स्वदेशी जागरण मंच ने निकाली बाइक रैली

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा रविवार को विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली दंतेश्वरी मंदिर के सामने से निकाली गई। रैली में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर स्वदेशी अपनाओ – देश बचाओ और विदेशी वस्तुएं छोड़ो भारत को मजबूत करो जैसे जोशीले नारे लगाए, साथ ही आम नागरिकों के बीच पाम्पलेट वितरित कर विदेशी और स्वदेशी वस्तुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन पर गुरु गोविंद सिंह चौक में विदेशी वस्तुओं एवं विदेशी कंपनियों का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया गया, कार्यक्रम के दौरान मंच के संभागीय सहसंयोजक डॉ. राम राखे ने कहा अगस्त क्रांति के अवसर पर बस्तर में जन-जन को विदेशी और स्वदेशी वस्तुओं की पहचान कराना हमारा उद्देश्य है। बहुत से लोग अनजाने में विदेशी उत्पादों का उपयोग करते हैं, जिससे देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता पर प्रतिकूल असर पड़ता है। हमें छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों की रक्षा के लिए स्वदेशी अपनाना होगा। हमारा अगला कदम होगा स्कूल-कॉलेजों में जाकर युवाओं को जागरूक करना और उन्हें स्वदेशी अपनाने हेतु प्रेरित करना, महापौर संजय पांडे ने इस अवसर पर कहा विदेशी वस्तुओं ने भारत के बाजार में धीरे-धीरे पकड़ बना ली है। इनका उपयोग करना देश को कमजोर करने जैसा है। हमें गर्व से स्वदेशी अपनाकर ही सच्चे भारतीय होने का परिचय देना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 18:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जगदलपुर: विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार एवं स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार हेतु स्वदेशी जागरण मंच ने निकाली बाइक रैली #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #SubahSamachar