स्वदेशी जन जागरण हस्ताक्षर अभियान चलाया

बहसूमा। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रोहित उर्फ मोनू बंसल ने मंगलवार को स्वदेशी जन जागरण हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इसमें बड़ी संख्या में व्यापारी बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी उपस्थित व्यापारियों ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की प्रतिज्ञा ली। व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक भाजपा मेरठ रोहित उर्फ मोनू बंसल ने सभी व्यापारी बंधुओं ने स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को बढ़ावा देने और विदेशी उत्पादों को भगाने का संकल्प लिया। हस्ताक्षर अभियान में व्यापारियों ने अपने समर्थन के रूप में हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाया। इस अभियान के तहत देशवासियों को स्वदेशी वस्तुओं के महत्व और उपयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने व्यापारियों से राष्ट्रहित में स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन मनचंदा, नगर अध्यक्ष सुदर्शन गोयल, ओम प्रकाश, दीपक भड़ाना, मनीष राणा, सत्येंद्र शर्मा, डॉ. श्रीपाल कोहली, बब्बू आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




स्वदेशी जन जागरण हस्ताक्षर अभियान चलाया #SwadeshiJanJagranSignatureCampaignLaunched #SubahSamachar