स्वागेश हत्याकांड: भतीजे की पिटाई का खौफनाक बदला...शराब पिलाने के बाद दबाया गला, फिर नहर में फेंकी लाश

फिरोजाबाद के थाना फरिहा इलाके में युवक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या मुख्य आरोपी की भतीजे की पिटाई करने का बदला लेने के लिए से की गई थी। हत्या की सुपारी दो लाख रुपये में दी गई थी। आरोपियों ने एटा के पिलुआ में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया था। गांव बरथरा निवासी अनीता ने तहरीर दी थी कि 17 अगस्त की शाम साढ़े सात बजे उसके बेटे स्वागेश 19 को गांव के ही विजय और उसके भाई सोनू और दयाशंकर बोरिंग करने वाली मशीन का सामान उतारने के लिए घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश में लग गई। मुख्य आरोपी विजय को पकड़ा तो मामले की गुत्थी सुलझने लगी। बुधवार रात स्वागेश का जेड़ा झाल नहर में शव मिला था। शुक्रवार को परिजनों ने शव की पहचान स्वागेश के रूप में की थी। तब पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई थी। पुलिस ने विजय से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। साथ ही जांच में उसके तीन दोस्तों के नाम भी हत्याकांड में सामने आए। पुलिस ने शनिवार रात आशुतोष उर्फ अंकित प्रधान, चिंटू और गौरव निवासी पीपलगांव खटुवा थाना सिकंदराराऊ, जिला हाथरस को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आशुतोष और विजय में दोस्ती थी। इसके बाद विजय ने आशुतोष को हत्याकांड की साजिश बताई। इसके बाद आशुतोष गांव के दोस्तों को लेकर 17 अगस्त को पहले अवागढ़ पहुंचे। वहां पांचों ने शराब पी। इसके बाद स्वागेश को पिलुआ थानाक्षेत्र में गला दबाकर हत्या के बाद शव नहर में फेंक दिया था। करीब चार महीने पहले स्वागेश ने विवाद के दौरान विजय के भतीजे की पिटाई कर दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 11:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




स्वागेश हत्याकांड: भतीजे की पिटाई का खौफनाक बदला...शराब पिलाने के बाद दबाया गला, फिर नहर में फेंकी लाश #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #FirozabadNews #FirozabadLatestNews #FirozabadTodayNews #FirozabadViralNews #FirozabadNewsUpdate #FirozabadPolice #फिरोजाबाद #फिरोजाबादसमाचार #फिरोजाबादक्राइमन्यूज #SubahSamachar