दिल्ली आश्रम कांड: पांच दिन की हिरासत में भेजा गया स्वामी चैतन्यानंद, 18 बैंक खातों में आठ करोड़; बड़ा खुलासा
दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च में 17 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपीस्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को दिल्ली पुलिस ने 27 सितंबर की रात आगरा से गिरफ्तार किया। आरोपी स्वामी चैतन्यानंद को आगरा, यूपी के होटल फर्स्ट ताजगं से गिरफ्तार किया गया है। चैतन्यानंद पर कई छात्राओं के यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगे हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस चैत्यानंद को मेडिकल जांच के लिए सफदरजंग अस्पताल दिल्ली लेकर आई। इसके बाद पटियाला कोर्ट में पेशी हुई। अदालत ने चैत्यानंद को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद के पास से दो फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं। एक कार्ड में उसे संयुक्त राष्ट्र में स्थायी राजदूत और दूसरे में ब्रिक्स संयुक्त आयोग का सदस्य और भारत का विशेष दूत बताया गया है। इसके अलावा तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 17:31 IST
दिल्ली आश्रम कांड: पांच दिन की हिरासत में भेजा गया स्वामी चैतन्यानंद, 18 बैंक खातों में आठ करोड़; बड़ा खुलासा #CityStates #DelhiNcr #SwamiChaitanyanandaSaraswati #PatialaHouseCourt #DelhiPolice #SubahSamachar