स्वामी प्रसाद मौर्य बोले : गोडसे से बेहतर था औरंगजेब, भाजपा मुगल शासकों को प्रमाण पत्र न दे

अपनी जनता पार्टी (एजेपी) की संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा के दौरान दिए गए बयान में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने औरंगजेब को नाथूराम गोडसे से बेहतर बताया। कहा कि औरंगजेब अगर खूंखार था तो औरंगजेब ने सरकारी धन देकर मंदिरों का निर्माण और नवनिर्माण कराया था। औरंगजेब से ज्यादा क्रूर नाथूराम गोडसे था। भाजपा को औरंगजेब पर प्रमाणपत्र देने से पहले नाथूराम गोडसे का चरित्र प्रमाणपत्र देना चाहिए। भाजपा के नेता देश में नफरत के बीज बो रहे हैं। इससे देश में हिंसा दर हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। जो लोग कहते हैं औरंगजेब बहुत हीहिंसक थे और सबसे खराब शासक माना गया। कहा कि हो सकता है वह खराब रहे हैं लेकिन नाथूराम गोडसे से अच्छे थे। क्योंकि गोडसे ने तो राष्ट्रपिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जो लोग दूसरे पर अंगुली उठाते हैं उन्हें खुद अपने अंदर झांककर देखना चाहिए। गांधी जी के हत्यारे क्या पूजनीय हैं। अगर औरंगजेब क्रूर था गोडसे क्या थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




स्वामी प्रसाद मौर्य बोले : गोडसे से बेहतर था औरंगजेब, भाजपा मुगल शासकों को प्रमाण पत्र न दे #CityStates #Pratapgarh #SwamiPrasadMaurya #SwamiPrasadMauryaParty #SwamiPrasadMauryaLatestNews #SubahSamachar