UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- मुद्दों से भाग रही BJP, सिर्फ हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद कार्ड खेलती है
यूपी के रायबरेली में शनिवार को कांशीराम की जयंती पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की संविधान परिवर्तन और सामाजिक न्याय यात्रा पहुंची। उन्होंने यह यात्रा लखनऊ स्थित भीमराव आंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल से शुरू की थी। यह यात्रा मोहनलालगंज से होते हुए बछरावां, कटवाया, त्रिपुला से होकर रायबरेली शहर पहुंची। यहां सारस मोटल चौराहा पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को जगाने और उसे आगाह करने के लिए यह यात्रा चली है। पहले चरण में यह मिर्जापुर मंडल तक के जिलों से होकर गुजरेगी। एक अप्रैल से बस्ती और गोरखपुर मंडल के जिलों में यात्रा निकाली जाएगी।उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मी, आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी तौर पर स्थायी किया जाए। बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। किसानों को उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले। छुट्टा जानवरों को पकड़ा जाए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि छुट्टा जानवरों को पकड़ा जाए, ताकि किसानों कि फसल बचाई जा सके। वन नेशन वन एजुकेशन सिस्टम को लागू किया जाए। ताकि गरीब, अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग के बच्चे अच्छी शिक्षा गृहण कर सकें। कहा कि प्रधानमंत्री वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं, लेकिन वन नेशन वन एजुकेशन की बात नहीं करते। उन्हें मालूम है कि जिस दिन अनुसूचित जाति और जनजाति तथा गरीब पिछड़ों के बच्चे पढ़कर आगे बढ़ जाएंगे तो सत्ता में रहना मुश्किल हो जाएगा। यह भी पढ़ेंः-UP News:दक्षिण कोरिया राजवंश परिवार ने अयोध्या में पूर्वजों को किया नमन, क्वीन-हो मेमोरियल का किया भ्रमण मौर्य ने कहा कि न्याय सेवा आयोग बनाया जाए। ताकि जिला स्तर से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ों को आरक्षण का लाभ मिल सके। कहा कि वर्तमान समय में पिछड़ी जातियों और अनुसूचित वर्ग पर हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं। इस वर्ग के लोगों की हत्याएं हो रही हैं। उनका हर जगह उत्पीड़न हो रहा है। इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए। अपनी जनता पार्टी कानून का राज स्थापित करेगी। बसपा ने डॉ आंबेडकर के मिशन से नाता तोड़ लिया कहा कि बसपा ने कांशीराम की सामाजिक परिवर्तन और डॉ आंबेडकर के मिशन से नाता तोड़ लिया है। इस कारण अपनी जनता पार्टी का गठन कर सारे मिशनरी कार्यकर्ताओं को एक साथ लाया जा रहा है। मिशन को सफल बनाया जाएगा। नौ चरणों में यह यात्रा पूरे प्रदेश में घूमेगी। पीडीए की बात पर उन्होंने कहा कि जब पीडीए का गठन हुआ था, तब वह सपा में थे। उन्होंने ही पीडीए का मंत्र दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 20:41 IST
UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- मुद्दों से भाग रही BJP, सिर्फ हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद कार्ड खेलती है #CityStates #Raebareli #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar