Swami Prasad: स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयान पर कायम, बोले- रामायण और भगवान श्रीराम पर टिप्पणी नहीं की

सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस पर दिए गए अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में दलितों-पिछड़ों का अपमान किया गया है। मैंने रामायण और भगवान श्रीराम पर कोई टिप्पणी नहीं की है। स्वामी पर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी तहरीर बाजारखाला के चित्ताखेड़ा निवासी व भाजपा नेता शिवेंद्र मिश्रा ने दी है। हजरतगंज पुलिस ने शिवेंद्र की इस शिकायत पर स्वामी प्रसाद के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व समाज को बांटने की धाराओं में केस दर्ज किया है। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। हनुमान मंदिर में प्रवेश पर रोक का लगा बैनर रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्या के अमर्यादित बयान देने के मामले में हिंदू संगठनों में आक्रोश है। लेटे हुए हनुमान मंदिर पंचवटी घाट लक्ष्मण टीला, पक्का पुल चौक में स्वामी प्रसाद के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इस बाबत प्रवेश द्वार पर मंदिर प्रशासन ने बैनर लगा दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य विक्षिप्त, अखिलेश स्पष्ट करें अपना पक्ष : चौधरी बरेली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य विक्षिप्त हैं। इस मामले में अखिलेश यादव को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। भगवान राम और रामचरितमानस के प्रति करोड़ों लोगों की आस्था है, उन पर टिप्पणी ठीक नहीं है। सपा सरकार में ही अयोध्या में निहत्थे कारसेवकों पर गोलियां चलाई गईं, तब मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे। जब-जब सपा की सरकार आई, हमारे धार्मिक आयोजनों को बाधित करने का कार्य किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 12:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Swami Prasad: स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयान पर कायम, बोले- रामायण और भगवान श्रीराम पर टिप्पणी नहीं की #CityStates #Lucknow #LucknowNews #UttarPradeshNews #Ramcharitmanas #SwamiPrasadMaurya #BhupendraChaudhary #SubahSamachar