Mandi News: बास्केटबाल में स्वामी विवेकानंद सदन बना विजेता
मंडी। राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल मंडी में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर इंटर हाउस बास्केटबाल, वॉलीबाल, भाषण, चित्रकला व कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पाठशाला की प्रधानाचार्य जयश्री कपूर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बच्चों को बाल दिवस के बारे में बताया। भाषण प्रतियोगिता में चेतन पहले, वंश दूसरे और सक्षम तीसरे स्थान पर रहे। कविता पाठ में हिमांशु पहले, शौर्या ठाकुर, हर्षित दूसरे और शिवम तीसरे स्थान पर रहे। चित्रकला वरिष्ठ वर्ग में सिद्धार्थ, आयुष पहले, तक्की आलम दूसरे और प्रिंस तीसरे स्थान पर रहे। चित्रकला कनिष्ठ वर्ग धीरज पहले, रचित दूसरे और आदित्य तीसरे स्थान पर रहे। बास्केटबाल में स्वामी विवेकानंद सदन विजेता और कल्पना चावला उपविजेता रहा। वाॅलीबाल में कल्पना चावला सदन विजेता और सुभाष चंद्र बोस सदन उपविजेता रहा। इस अवसर पर शिक्षक और स्टाफ मौजूद रहा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:30 IST
Mandi News: बास्केटबाल में स्वामी विवेकानंद सदन बना विजेता #SwamiVivekanandaHouseBecameTheWinnerInBasketball. #SubahSamachar
