UP: 'सपनों के सौदागर गुमराह करने के लिए चुनाव आयोग पर कर रहे हमला...', स्वतंत्र देव ने अखिलेश पर साधा निशाना

यूपी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि सोशल मीडिया वाले नेता लगातार हार से हताश हैं। कुर्सी खो चुके सपनों के सौदागर जनता को गुमराह करने के लिए चुनाव आयोग पर हमला कर रहे हैं। लोकतंत्र की दुहाई देने वाले अखिलेश यादव के दागदार शासन को अभी तक लोग भूले नहीं हैं। जलशक्ति मंत्री ने चुनाव आयोग पर अखिलेश के आरोपों के जवाब पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव लोकतंत्र के मसीहा नहीं, सपा के गुंडाराज के वारिस हैं। उन्हें लोकतंत्र की नहीं, कुर्सी की चिंता है। अब आयोग पर उंगली उठाकर अपनी डूबती नैया बचाना चाहते हैं। 'सपा नेता की मौजूदगी में पुलिस पर हमला हुआ' आयोग पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ दिखाना चाहते हैं कि वह जनता के नेता हैं, जबकि असलियत यह है कि वह जनता का भरोसा खो चुके हैं। सपा का इतिहास बूथ कैप्चरिंग, मतदाता सूची में हेरफेर और चुनावी हिंसा से भरा पड़ा है। वर्ष 2009 में मैनपुरी चुनाव के दौरान एक बड़े सपा नेता की मौजूदगी में पुलिस पर हमला हुआ, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। सोशल मीडिया पर ये लोग सफेद झूठ परोसते हैं-स्वतंत्र देव सिंह अखिलेश के आरोप झूठे और निराधार हैं। चुनाव आयोग की जांच में इसका कोई सबूत नहीं मिला। सपा चुनाव आयोग में अपनी बात नहीं रखती है। सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाने वालों को फटकारा है। सोशल मीडिया पर ये लोग सफेद झूठ परोसते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 10:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'सपनों के सौदागर गुमराह करने के लिए चुनाव आयोग पर कर रहे हमला...', स्वतंत्र देव ने अखिलेश पर साधा निशाना #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #HindiNews #PoliticsNews #UpPoliticsNewsToday #UpTodayNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar