Noida News: द्रोण मेले में झूला संचालक की पिटाई, वीडियो वायरल
द्रोण मेले में झूला संचालक की पिटाई, वीडियो वायरल दनकौर (संवाद)। द्रोण मेले में झूला संचालक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पुलिसकर्मी बगल में खड़े दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि लेन-देन को लेकर मंगलवार को मारपीट हुई।जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर युवक मेले में झूलने के लिए आए थे। युवकों ने संचालक से टिकिट लिया और रुपये दिए। संचालक ने टिकिट के साथ 20 रुपये युवकों को वापस किए। इस पर युवक भड़क गए। युवकों का कहना था कि संचालक को 500 रुपये दिए थे और एक टिकिट लिया था। संचालक का कहना है कि युवकों ने 100 रुपये दिए थे। इसी बात पर संचालक और युवकों में कहासुनी हो गई। युवकों ने संचालक की पिटाई कर दी। इस दौरान किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस का कहना है कि झूला संचालक की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ---------
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 20:09 IST
Noida News: द्रोण मेले में झूला संचालक की पिटाई, वीडियो वायरल #SwingOperatorBeatenUpAtDronaFair #VideoGoesViral #SubahSamachar