Swiss Open: पहले ही दौर में हारकर बाहर हुईं पीवी सिंधू, प्रणय को हराकर श्रीकांत प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधू बुधवार को स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं। सिंधू का इस साल खराब प्रदर्शन जारी है। दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को दुनिया की 31वें नंबर की खिलाड़ी जूली जैकबसेन से 61 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-19 से हरा दिया। सिंधू इस साल लगातार तीसरी बार पहले दौर से बाहर हुई हैं। उन्होंने इंडियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर साल की शुरुआत की थी, लेकिन इंडोनेशिया मास्टर्स, ऑल इंग्लैंड ओपन और अब स्विस ओपन में राउंड एक से आगे नहीं बढ़ सकी। इस टूर्नामेंट को उन्होंने 2022 में जीता था। पुरुष एकल स्पर्धा की बात करें तो किदांबी श्रीकांत ने शुरुआती दौर के मुकाबले मेंहमवतन एचएस प्रणय कोएक कठिन मैच में 23-21, 23-21 से हराया और प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पुरुष एकल विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर खिसक चुके श्रीकांत अब अंतिम-16 के मैच में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी चीन के ली शिफेंग से भिड़ेंगे। वहीं, दुनिया के 64वें नंबर के खिलाड़ी क्वालिफायर शंकर सुब्रमण्यन ने पुरुष एकल में मैग्नस जोहानिसन को 21-5, 21-16 के प्रभावी स्कोर से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। अब उनका सामना डेनमार्क के दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन से होगा। महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय और इशारानी बरुआ अपने-अपने मैच जीतकर आगे बढ़ने में कामयाब रहीं।अनुम्पामा ने उभरती हुईभारतीय स्टार नमोल खरब को 21-14, 21-13 से हराया, जबकि इशारानी बरुआ ने आकर्षी कश्यप को 21-18, 17-21, 20-22 से शिकस्त दी। मालविका बंसोड़, किरण जॉर्ज और आयुष शेट्टी समेत बाकी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 10:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Swiss Open: पहले ही दौर में हारकर बाहर हुईं पीवी सिंधू, प्रणय को हराकर श्रीकांत प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे #Badminton #International #SwissOpen #PvSindhu #LostInFirstRound #KidambiSrikanth #ReachedPrequarterfinals #Defeating #HsPrannoy #SubahSamachar