Amroha News: बीएलओ की ड्यूटी में लापरवाही पर 4 शिक्षकों पर लटकी तलवार
हसनपुर। पंचायत चुनाव 2026 के निर्वाचन कार्य में लगी बीएलओ की ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। दो के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा की स्थिति में रिपोर्ट दर्ज करने और एक माह का वेतन रोकने की भी बात की जा रही है।एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी ने बताया कि पंचायत चुनाव 2026 में निर्वाचन कार्य के लिए बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें कंपोजिट स्कूल सहेलिया के शिक्षक सुनील कुमार, कंपोजिट स्कूल करनपुर माफी की शिक्षिका विपाशा, उच्च प्राथमिक विद्यालय मछरई के शिक्षक जागेश कुमार, कंपोजिट स्कूल करनपुर माफी के शिक्षक ऋतुराज द्वारा अभी तक बीएलओ की सामग्री कार्यालय से प्राप्त नहीं की गई। एसडीएम ने बताया कि इनके द्वारा बीएलओ के सौंपे गए उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं किया गया है। चेतावनी दी है कि दो दिन के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर यह स्पष्ट करें कि बीएलओ की ड्यूटी क्यों नहीं की जा रही, अन्यथा की स्थिति में इस माह के वेतन पर रोक लगा दी जाएगी। विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश किया गया है। साथ ही सुसंगत धााओं में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। इस संबंध में बीएसए और बीईओ को भी सूचित कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:40 IST
Amroha News: बीएलओ की ड्यूटी में लापरवाही पर 4 शिक्षकों पर लटकी तलवार #SwordOfPunishmentHangsOver4TeachersForNegligenceInBLODuty #SubahSamachar