Mandi News: वॉलीबाल में स्यांज, कबड्डी में गोहर बना विजेता
गोहर (मंडी)। खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत गोहर में भीमा ईको क्लब ने तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाईं। पहले दिन बैडमिंटन प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम चेलचौक में हुई। इसका उद्घाटन चैलचौक की प्रधान इंदिरा देवी ने किया। इसमें पवन विजेता और उमेश उपविजेता रहे। दूसरे और तीसरे दिन वॉलीबाल, कबड्डी, रस्साकशी और 400 मीटर दौड़ करवाई गई। इसका उद्घाटन यतीश चंदेल ने किया। वॉलीबाल में स्यांज की टीम विजेता और कोटली उपविजेता रही। कबड्डी में गोहर की टीम विजेता और चैलचौक उपविजेता रही। 400 मीटर दौड़ में यदोपती विजेता और हेमंत उपविजेता रहे। रस्साकशी में जागृति महिला मंडल चच्योट विजेता रहा। प्रतियोगिता का समापन चैलचौक व्यापार मंडल के प्रधान राजकुमार ने किया। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:50 IST
Mandi News: वॉलीबाल में स्यांज, कबड्डी में गोहर बना विजेता #SyanjWonVolleyball #GoharWonKabaddi #SubahSamachar
