स्याठी आपदा प्रभावितों को किराया और जमीन नहीं मिली : भूपेंद्र सिंह
धर्मपुर (मंडी)। ग्राम पंचायत लौंगणी के गांव स्याठी में 30 जून को हुई भारी बारिश के कारण बेघर हुए 20 परिवारों को विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा बैंक खातों के माध्यम से दी गई 60.45 लाख रुपये की सहायता राशि का वितरण शनिवार को ग्राम पंचायत लौंगणी कार्यालय में किया गया।आपदा प्रभावित समिति की प्रधान अती देवी, सचिव नीलम कुमारी और कोषाध्यक्ष दीप कुमार द्वारा हस्ताक्षरित चेक के माध्यम से यह वितरण किया गया।कमेटी के पदाधिकारी और प्रभावित ग्रामीण डुमनु राम, ब्रह्म दास, कर्म दास, गर्दीता, दीप कुमार, विशाल, धनी राम, संतोष कुमार, रवि कुमार, जय सिंह, जुल्मी, राजो, अशोक कुमार, ललित, देशराज, रजनीश, हल्कू, सलिता, रूमा और रवि कुमार ने उन सभी का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस विपत्ति के समय मदद की।पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इन परिवारों को जनता से तो एक करोड़ रुपये से अधिक सहायता प्राप्त हुई है लेकिन सरकार की ओर से अब तक केवल 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत ही दी गई है। सभी परिवार वर्तमान में किराये के मकानों में रह रहे हैं और सरकार द्वारा घोषित मासिक किराया केवल एक महीने का ही मिला है।इसके अलावा स्थानीय प्रशासन अभी तक इन परिवारों के लिए जमीन का चयन नहीं कर पाया है, जिसके कारण घर बनाने के लिए मिलने वाली सात लाख रुपये की सहायता भी अभी जारी नहीं हो सकती। भूपेंद्र सिंह और प्रभावित परिवारों ने मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध करवाई जाए। कार्यक्रम में पंचायत प्रधान मीना देवी, वार्ड सदस्य रूपचंद, पूर्व प्रधान देशराज पालसरा व अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 23:39 IST
स्याठी आपदा प्रभावितों को किराया और जमीन नहीं मिली : भूपेंद्र सिंह #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar